mpbreakingnews
न 'फैमिली मैन', न 'पंचायत', न 'गुल्लक'… 39 साल पहले आई थी इन सभी से भी बेहतरीन सीरीज़, जो IMDb रेटिंग में सबसे ऊपर थी!
mpbreakingnews
मालगुडी डेज 1986 में दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ था, जो आर के नारायण की कहानियों पर आधारित था।
mpbreakingnews
इस शो की IMDb रेटिंग 9.4 है, जो मिर्जापुर और फैमिली मैन जैसे सुपरहिट शोज से भी ज्यादा है।
mpbreakingnews
आजकल ओटीटी प्लेटफार्मों पर फैमिली ड्रामा और सस्पेंस थ्रिलर का क्रेज है, लेकिन 39 साल पुराना यह शो अब भी लोगों के दिलों में खास जगह बनाए हुए है।
mpbreakingnews
मालगुडी डेज के 13 एपिसोड इंग्लिश में और 54 से ज्यादा हिंदी में ब्रोडकास्ट हुए थे।
mpbreakingnews
इस शो को शुरू में उधार लेकर बनाया गया था, लेकिन इसकी पॉपुलैरिटी ने सारी रकम वसूल कर दी।
mpbreakingnews
इस शो के शुरुआती तीन सीजन शंकर नाग और कविता लंकेश ने डायरेक्ट किए थे, जबकि चौथे सीजन का निर्देशन किया गया था।
mpbreakingnews
मालगुडी डेज पर 2020 में एक फिल्म भी बनी, जो अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम की जा सकती है।
mpbreakingnews
इस शो की पॉपुलैरिटी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने कर्नाटक में अरसालू रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर 'मालगुडी रेलवे स्टेशन' रखा था।
“‘महाराजा’ जैसी सनसनीखेज कहानी, ‘दृश्यम’ से भी ज्यादा जबरदस्त सस्पेंस, 2 घंटे 26 मिनट की यह थ्रिलर फिल्म दिमाग को झकझोर कर रख देगी!”
ये भी पढ़ें
Learn more