mpbreakingnews

न जया थी न हेमा रेखा की सबसे खास दोस्त ने ही किया धोखा फिल्म से निकलवाया बाहर

mpbreakingnews

बॉलीवुड आइकन रेखा की दोस्ती की चर्चा अक्सर जया बच्चन और हेमा मालिनी के साथ होती है, लेकिन एक वक्त में अरुणा ईरानी उनकी सबसे करीबी दोस्त मानी जाती थीं।

mpbreakingnews

अपने हालिया इंटरव्यू में मशहूर खलनायिका अरुणा ईरानी ने खुलासा किया कि रेखा ने जानबूझकर उन्हें एक फिल्म से बाहर करवा दिया था।

mpbreakingnews

अरुणा का कहना है कि रेखा नहीं चाहती थीं कि वे 'मंगलसूत्र' फिल्म में काम करें, क्योंकि उन्हें डर था कि अरुणा का रोल ज़्यादा प्रभावशाली न बन जाए।

mpbreakingnews

अरुणा का कहना है कि रेखा नहीं चाहती थीं कि वे 'मंगलसूत्र' फिल्म में काम करें, क्योंकि उन्हें डर था कि अरुणा का रोल ज़्यादा प्रभावशाली न बन जाए।

mpbreakingnews

अरुणा का कहना है कि रेखा नहीं चाहती थीं कि वे 'मंगलसूत्र' फिल्म में काम करें, क्योंकि उन्हें डर था कि अरुणा का रोल ज़्यादा प्रभावशाली न बन जाए।

mpbreakingnews

हालांकि आज भी दोनों के बीच बातचीत होती है, लेकिन अरुणा ने साफ कहा कि रेखा ने ही उन्हें हटवाया था, जिससे उनकी दोस्ती में कड़वाहट आ गई।

mpbreakingnews

के. विश्वनाथ की फिल्म 'औरत' में अरुणा ईरानी और रेखा ने साथ काम किया था। यह फिल्म छह साल में बनी और अरुणा का रोल बहुत सशक्त था।

mpbreakingnews

अरुणा ने बताया कि उन्हें फिल्म 'मंगलसूत्र' के लिए साइनिंग अमाउंट भी मिल गया था, लेकिन रेखा के कहने पर उन्हें बाहर कर दिया गया।

सिर्फ 1 सीन ने बना दिया इस हीरोइन को स्टार उसी हिट फिल्म से मिली ज़िंदगी भर की पहचान मगर लीड हीरो रह गया गुमनामी के अंधेरे में