एटीएम की जरूरत खत्म! अब आधार नंबर से भी कर सकते हैं कैश विड्रॉल, जानिए 8 जरूरी बातें
mpbreakingnews.in
भले ही आजकल अधिकतर लोग ऑनलाइन पेमेंट करते हैं, लेकिन कुछ जगहें ऐसी होती हैं जहां कैश की आवश्यकता पड़ती है। एटीएम की ऐब्सन्स में आधार नंबर से भी कैश निकाला जा सकता है।
mpbreakingnews.in
एटीएम ना होने पर आप आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) के माध्यम से माइक्रो एटीएम का उपयोग कर पैसे निकाल सकते हैं। यह सेवा छोटे कस्बों और ग्रामीण इलाकों में अधिक प्रचलित है।
mpbreakingnews.in
आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) एक बैंकिंग सुविधा है जो आधार कार्ड के जरिए ग्राहकों को कैश विड्रॉल, बैलेंस जांच, और फंड ट्रांसफर की सुविधा देती है। इसे NPCI (भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम) द्वारा संचालित किया जाता है।
mpbreakingnews.in
आपको अपने आधार कार्ड नंबर और बैंक से जुड़ी जानकारी देनी होती है। फिर, माइक्रो एटीएम या AePS समर्थित दुकानों पर जाकर आधार नंबर से कैश निकाला जा सकता है।
mpbreakingnews.in
बैंक द्वारा निर्धारित की गई राशि के अनुसार, आप 10,000 से 50,000 रुपये तक की राशि आधार के जरिए निकाल सकते हैं। कुछ बैंक सुरक्षा कारणों से इस सेवा को सीमित भी कर सकते हैं।
mpbreakingnews.in
आधार आधारित कैश विड्रॉल सेवा खासकर रुरल एरिया और कस्बों में अधिक प्रचलित है, जहां एटीएम कम होते हैं और लोगों को कैश की आवश्यकता अधिक होती है।
mpbreakingnews.in
आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम से ना सिर्फ पैसे निकाले जा सकते हैं, बल्कि बैलेंस इन्क्वायरी और फंड ट्रांसफर जैसी अन्य सुविधाएं भी प्राप्त की जा सकती हैं, जिससे बैंकिंग सेवाएं आसान और ऐक्सेसबल हो जाती हैं।
mpbreakingnews.in
Jobs in Dubai: जानिए दुबई में नौकरी के 8 प्रमुख लाभ और आवश्यक बातें