EX हो गई पलक तिवारी? 2 बच्चों की मां के साथ नजर आए इब्राहिम अली खान, पब्लिक के सामने लगाया गले
mpbreakingnews
इब्राहिम अली खान, जो पलक तिवारी के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में थे, हाल ही में पलक के साथ नहीं बल्कि 23 साल की साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला के साथ नजर आए।
mpbreakingnews
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में इब्राहिम और श्रीलीला को एक साथ हंसते हुए देखा गया। इब्राहिम ने पैपराजी के सामने उन्हें गले लगाकर पोज़ भी दिया।
mpbreakingnews
वीडियो में श्रीलीला ने ब्लू डेनिम जैकेट और रफ जीन्स के साथ पिंक ब्रालेट पहना था। खुले बाल और पिंक स्लीपर्स में उनका लुक काफी खूबसूरत लग रहा था।
mpbreakingnews
इब्राहिम ने डार्क ग्रीन शर्ट, ब्लैक पैंट, व्हाइट स्नीकर्स, और ब्लैक सनग्लासेस पहन रखे थे, जो उनके कूल लुक को दर्शा रहा था।
mpbreakingnews
इस दौरान इब्राहिम ने श्रीलीला की मां से भी मुलाकात की। वीडियो में दिखा कि उन्होंने इब्राहिम को गले लगाकर लाड़ जताया।
mpbreakingnews
इब्राहिम और श्रीलीला की यह मुलाकात उनकी अपकमिंग फिल्म ‘दिलेर’ के सिलसिले में हुई, जहां दोनों मैडॉक फिल्म्स के ऑफिस में किसी मीटिंग के लिए पहुंचे थे।
mpbreakingnews
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स किए। किसी ने पलक तिवारी को "रिटायर" बताया तो किसी ने लिखा, "इब्राहिम को नया जीजा मिल गया।"
mpbreakingnews
23 साल की श्रीलीला ने 2022 में दो हैन्डीकैप्ट बच्चों को गोद लेकर लोगों का दिल जीता, जिससे उनकी इमेज एक संवेदनशील और प्रेरणादायक व्यक्तित्व की बनी।
26 साल के Mr Beast ने कर ली सगाई, जानिए कौन है 820 करोड़ की Net Worth वाले Youtuber की मंगेतर