mpbreakingnews

'लोग जलते हैं मुझसे', डायरेक्टर ने शक के चलते लीड हीरो को कर दिया था बाहर, ब्लॉकबस्टर बनने में लगे पूरे 14 साल।

mpbreakingnews

1974 में रिलीज हुई फिल्म पाकीज़ा को बनने में पूरे 14 साल लगे थे, और इसके डायलॉग आज भी लोगों की ज़ुबान पर हैं।

mpbreakingnews

शुरुआत में इस फिल्म में लीड रोल के लिए धर्मेंद्र को कास्ट किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें हटा दिया गया।

mpbreakingnews

 डायरेक्टर कमाल अमरोही को शक था कि धर्मेंद्र और मीना कुमारी के बीच कुछ चल रहा है, इसी कारण उन्होंने धर्मेंद्र को फिल्म से बाहर कर दिया।

mpbreakingnews

धर्मेंद्र की जगह फिल्म में राजकुमार को कास्ट किया गया, जो मीना कुमारी के अपोजिट नजर आए।

mpbreakingnews

कहा जाता है कि राजकुमार जानबूझकर मीना कुमारी के सामने डायलॉग भूलने का नाटक करते थे, जिससे कमाल अमरोही नाराज हो गए और उनके कई सीन कटवा दिए।

mpbreakingnews

 फिल्म की शूटिंग के दौरान मीना कुमारी और कमाल अमरोही के रिश्ते में तनाव बढ़ता गया, जिससे फिल्म की प्रोडक्शन में देरी हुई।

mpbreakingnews

ऐसा कहा जाता है कि मीना कुमारी ने तलाक की शर्त पर फिल्म की शूटिंग पूरी की, जिसके कारण फिल्म बनने में लंबा समय लगा।

mpbreakingnews

जब धर्मेंद्र से पूछा गया कि उन्हें फिल्म से क्यों निकाला गया, तो उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, "लोग जलते हैं मुझसे। मीना कुमारी संग मेरी मोहब्बत नहीं थी, मैं सिर्फ उनका फैन था।"

‘शोले’ में अपने किरदार से खुश नहीं थीं यह एक्ट्रेस, आज भी है अफसोस, राजेश खन्ना के साथ हिट फिल्म में आ चुकी हैं नजर