प्लेन के टॉयलेट में यात्री की शर्मनाक हरकत लोगों के होश उड़ें पायलट ने पूरी की पूरी फ्लाइट रद्द कर दी
mpbreakingnews
यूनाइटेड एयरलाइंस की एक फ्लाइट में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक यात्री ने प्लेन के टॉयलेट में शर्मनाक हरकत कर दी।
mpbreakingnews
रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला यात्री ने फ्लाइट के बाथरूम में गांजा (marijuana) पीना शुरू कर दिया, जिससे बाकी सभी यात्री और क्रू मेंबर्स परेशानी में पड़ गए।
mpbreakingnews
जब फ्लाइट क्रू ने चेक किया तो यात्री को बाथरूम में गांजा पीते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया, जिसके बाद उसे तुरंत विमान से उतार दिया गया।
mpbreakingnews
पायलट ने इंटरकॉम पर पैसेंजर को संबोधित करते हुए कहा कि सेकेंड-हैंड स्मोक के कारण वह अपनी सेहत और ड्रग्स टेस्ट को लेकर रिस्क नहीं ले सकते। नतीजतन पूरी फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ी।
mpbreakingnews
इस घटना के कारण फ्लाइट घंटों देरी से चली और पैसेंजर को टर्मिनल पर वापस लाया गया। एयरलाइन ने केवल $15 (लगभग ₹1200) का फूड वाउचर देकर मामला संभालने की कोशिश की।
mpbreakingnews
नाराज यात्रियों ने Reddit पर अपना गुस्सा जाहिर किया। किसी ने इसे “स्वार्थी हरकत” बताया तो किसी ने कहा कि एक इंसान की वजह से सैकड़ों लोगों की यात्रा बर्बाद हो गई।
mpbreakingnews
सिक्युरिटी रीज़न से फ्लाइट का पूरा क्रू बदल दिया गया, ताकि कोई भी ड्रग्स स्मोक के असर से अफेक्ट न हो। यह कदम एयरलाइन सेफ्टी के लिहाज से बेहद अहम माना गया।
mpbreakingnews
एयरलाइन इंडस्ट्री में यह पहली बार नहीं हुआ। हाल ही में एक और फ्लाइट में यात्री की डायरिया की वजह से इतनी गंदगी फैल गई थी कि क्लीनिंग टीम को हज़मत सूट पहनकर विमान साफ करना पड़ा।
खुला कॉकपिट देख एयर होस्टेस के पैरों तले जमीन नज़ारे की कीमत पायलट को नौकरी गंवाकर चुकानी पड़ी