घर मे इस दिशा मे लगाए तांबे का सूर्य, दिलाएगा आपको तरक्की
घर मे इस दिशा मे लगाए तांबे का सूर्य, दिलाएगा आपको तरक्की
तांबे का सूर्य घर में कहां लगाएं
अगर आपके घर में पूर्व दिशा में कोई खिड़की या फिर कोई रास्ता नहीं है तो पूर्व दिशा की दीवार पर तांबे का सूर्य लगाएं।
तांबे के सूर्य का फायदा
वास्तु के नियमों के अनुसार तांबे के बने सूर्य को घर में लगाने से यह आपको घर हो या फिर ऑफिस सभी स्थानों पर सम्मान की प्राप्ति करवाता है।
तांबे का सूर्य करियर के लिए फायदेमंद
वास्तु में ऐसा माना जाता है कि अगर आप सीधे सूर्य की किरणों के सामने खड़े नहीं हो पाते हैं तो फिर तांबे के सूर्य से मिलने वाली ऊर्जा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
तांबे का सूरज लगाने के लाभ
जिस तरह सूरज इस दुनिया में नई उजास और ऊर्जा लेकर आता है। उसी तरह तांबे से बने सूर्य के इस प्रतीक को घर में लगाने से जीवन मेंसकारात्मकता का संचार होता है।
घर में तांबे का सूरज लगाने के नियम
वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि आपके घर में पूर्व दिशा की तरफ कोई खिड़की या दरवाजा नहीं है तो दीवार पर आप तांबे का सूरज को लगा सकते हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, क्या ना करें
वास्तु शास्त्र के अनुसार, तांबे का सूरज कभी भी बेडरूम में नहीं लगाना चाहिए.