जन्माष्टमी पर इन चीजों से करे लड्डू गोपाल को प्रसन्न,भूले नहीं  

हर साल दुनियाभर में जन्माष्टमी का उत्सव बड़े ही धूम-धाम से मनाये जाता हैं 

इस दिन भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल का विशेष श्रृंगार किया जाता हैं 

लड्डू गोपाल को लाल,पीले या हरे रंग के वस्त्र पहनाने चाहिए 

कान्हा जी का श्रृंगार करते समय उनकी प्रिय बासुरी उनके पास रखना न भूले 

कान्हा जी को मुकुट लगाते समय उसपर मोर पंख लगाना न भूले  

श्रीकृष्ण, भगवान विष्णु के अवतार हैं ऐसा कहा जाता है कि शंख में मां लक्ष्मी का वास होता है जन्माष्टमी वाले दिन अपने घर पर शंख जरूर लाएं, घर धन धान्य से भरा रहेगा

इस दिन झूले को अच्छे से सजाकर बाल गोपाल को उसमे बिठाएं 

श्री कृष्ण का पूजन पारिजात, हारसिंगार ,शैफाली के फूलो से ही करे, ये उनको अतिशय प्रिय हैं  

Tira लॉन्च इवेंट में कियारा की इन अदाओं ने जीता फैंस का दिल