रेड रोज की शूटिंग के दौरान पूनम ढिल्लों घबरा गई थीं उन्होंने राजेश खन्ना को मूडी और घमंडी बताया
mpbreakingnews
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों ने फिल्म ‘रेड रोज’ की शूटिंग के दौरान अपने डर को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि शुरुआत में उन्हें राजेश खन्ना के स्वभाव को लेकर डराया गया था, जिससे वे काफी घबराई हुई थीं।
mpbreakingnews
जब पूनम को फिल्म ‘रेड रोज’ में साइन किया गया, तब इंडस्ट्री के कई लोगों ने उन्हें काका (राजेश खन्ना) के मूडी और घमंडी स्वभाव के बारे में आगाह किया था। लोग कहते थे कि उनके साथ काम करना बेहद मुश्किल होता है।
mpbreakingnews
पूनम ढिल्लों ने स्पष्ट किया कि उनका अनुभव राजेश खन्ना के साथ पूरी तरह से पॉजिटिव रहा। न ही उन्होंने कभी उनके साथ बुरा व्यवहार किया और न ही कोई रुखाई दिखाई। बल्कि वे हमेशा बहुत नरम और समझदार इंसान के रूप में सामने आए।
mpbreakingnews
पूनम ने बताया कि वे फिल्म ‘रेड रोज’ के दौरान एकदम नई थीं और किरदार बहुत चुनौतीपूर्ण था। डायरेक्टर तमिल भाषी थे, जिससे संवाद में दिक्कत होती थी। इस मुश्किल समय में राजेश खन्ना ने उन्हें हर सीन में गाइड किया और हौसला बढ़ाया।
mpbreakingnews
पूनम ढिल्लों ने राजेश खन्ना से अपनी पहली मुलाकात की यादें ताजा कीं। उन्होंने बताया कि जब वो 8वीं कक्षा में थीं, तब चंडीगढ़ में बी.आर. चोपड़ा की फिल्म की शूटिंग के दौरान पहली बार काका को देखा था।
mpbreakingnews
फिल्म ‘रेड रोज’ के सेट पर पूनम ढिल्लों को राजेश खन्ना ने हमेशा सुरक्षा और सहयोग का एहसास कराया। हर सीन में वो उनके लिए एक गाइड की तरह थे और कभी भी उन्हें अकेला या असहाय महसूस नहीं होने दिया।
mpbreakingnews
राजेश खन्ना और पूनम ढिल्लों के बीच करीबी दोस्ती नहीं थी, लेकिन काका उन्हें हमेशा एक बच्चे की तरह ट्रीट करते थे। वे उम्र में काफी सीनियर थे और सेट पर पूनम का विशेष ख्याल रखते थे, जैसे कोई सीनियर जूनियर का करता है।
mpbreakingnews
जहां कुछ लोग राजेश खन्ना को तुनकमिजाज और घमंडी मानते हैं, वहीं पूनम ढिल्लों जैसे कलाकारों के लिए वो एक को-ऑपरेटिव और सपोर्टिव को-स्टार थे। पूनम के लिए उनका व्यवहार हमेशा सम्मानजनक और प्रेरणादायक रहा।
हुस्न की मलिका जिसने मोहब्बत में सब कुछ गंवाया शादी न कर सकी और आखिर में जान भी चली गई