लॉन्चिंग में हो रही लगातार देरी के बाद आखिरकार महिंद्रा ने अपनी XUV300 की लॉन्चिंग को लेकर ऐलान कर दिया है.
कंपनी ने नए इंजन और फीचर्स के साथ महिंद्रा की अपनी इस कार को उतारा है.
इंजन के अलावा कंपनी ने अपनी इस कार में कई कॉस्मेटिक बदलाव भी किए हैं. कंपनी ने अभी महिंद्रा XUV300 का सिर्फ टीजर ही लॉन्च किया है.
कंपनी इस बार XUV300 में स्टार्ट स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ आएगी. वर्तमान में XUV300 तीन इंजन ऑप्शन में मिल रही है.
कंपनी का नया Twin Peaks logo भी नई कार XUV300 में दिखाई देगा, जो पहले से XUV300 और स्कॉर्पियो N में दिखाई दिया है.
एंटरटेनमेंट को ध्यान में रखते हुए इस अनुभव को बेहतरीन बनाने के लिए नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जोड़ा जाएगा.