mpbreakingnews
पुराने घिसे-पिटे झाड़ू से तैयार करें शानदार पोछा! अलमारी के नीचे तक पहुंचेगी सफाई, बिना झुके फर्श चमकाने का दमदार तरीका।
mpbreakingnews
खराब हो चुके झाड़ू को फेंकने की बजाय उसका इस्तेमाल एक बेहतरीन पोछा बनाने के लिए करें, जिससे सफाई आसान हो जाएगी।
mpbreakingnews
झाड़ू के अगले हिस्से पर बड़ा मोटा मोजा चढ़ाएं और इसे रस्सी से बांध दें, जिससे यह मजबूती से जुड़ा रहे।
mpbreakingnews
इस देसी जुगाड़ से आप बिना झुके या बैठे फर्श की सफाई कर सकते हैं, जिससे मेहनत भी कम लगेगी।
mpbreakingnews
यह पोछा अलमारी, बेड और फर्नीचर के नीचे के कोनों तक आसानी से पहुंचता है, जहां आमतौर पर सफाई करना मुश्किल होता है।
mpbreakingnews
पुराने झाड़ू और मोजे का उपयोग करके यह सस्ता और टिकाऊ पोछा बनाया जा सकता है, जिससे पैसे की भी बचत होगी।
mpbreakingnews
डिटर्जेंट वाले पानी में इसे डुबोकर निचोड़ लें और फिर झाड़ू की तरह ही इसे पूरे फर्श पर चलाएं।
mpbreakingnews
यह जुगाड़ फर्श को चमकाने के साथ-साथ धूल और जमी हुई गंदगी को भी आसानी से हटाने में मदद करेगा।
mpbreakingnews
पुराने सामानों को दोबारा उपयोग में लाकर न सिर्फ पैसे बचाएं, बल्कि कचरे को भी कम करें और पर्यावरण को सुरक्षित रखें।
क्या आपने कभी शेविंग क्रीम से आईने को साफ किया है? नहीं? तो इस ट्रिक को आजमाइए, आईना चुटकियों में जैसे नया हो जाएगा
ये भी पढ़ें
Learn more