mpbreakingnews
गोवा जाने की तैयारी कर लो, एक ही दिन में घूम सकते हो ‘सारे’ बीच, छुट्टियों की टेंशन खत्म और बजट भी रहेगा कम, बस इस हाईवे को याद रखना।
mpbreakingnews
अब गोवा के सभी प्रमुख बीच एक दिन में घूमें जा सकते हैं। कम छुट्टियों और कम बजट में भी आप पूरा गोवा एक्सप्लोर कर पाएंगे।
mpbreakingnews
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय साउथ गोवा में 58 किमी लंबे नेशनल हाईवे का निर्माण कर रहा है, जो एक कोने से दूसरे कोने तक बेहतर कनेक्टिविटी देगा।
mpbreakingnews
नया हाईवे बनने से जाम की समस्या कम होगी और पर्यटक कम समय में अधिक जगह घूम पाएंगे, जिससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
mpbreakingnews
सड़क परिवहन
मंत्री गोवा को 4200 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं का तोहफा देने वाले हैं, जिसमें 6 प्रमुख बीच शामिल होंगे।
mpbreakingnews
सीजन और छुट्टियों में गोवा की सड़कों पर भारी ट्रैफिक लगता था। अब नई सड़कों से जाम की समस्या हल होगी, और टूरिस्ट आराम से ट्रैवल कर सकेंगे।
mpbreakingnews
नए हाईवे न केवल साउथ गोवा बल्कि नॉर्थ गोवा को भी बेहतर कनेक्टिविटी और सुविधाएं प्रदान करेंगे।
mpbreakingnews
अगोंडा, कोल्वा, पालोलेम, बेनौलिम, बोग्मालो, माजोर्डा, बेतुल, बेतालबतिम और कोला बीच जैसे कई बीच अब एक दिन में घूमें जा सकते हैं।
mpbreakingnews
हाईवे के निर्माण से गोवा घूमने का अनुभव और भी मजेदार और सुविधाजनक हो जाएगा। कम समय में गोवा का अधिक हिस्सा एक्सप्लोर करना अब आसान होगा।
निमाड़ का ‘छोटा गोवा’, चारखेड़ा बना इको टूरिज्म स्पॉट का हब, नए साल पर लगी रही पर्यटकों की भीड़
ये भी पढ़ें
Learn more