Psychological Facts : आपके कपड़े डालते हैं आपके मूड पर असर, जानिए ऐसे ही हैरत में डालने वाले 10 मनोवैज्ञानिक तथ्य

मनोविज्ञान वह विज्ञान या शास्त्र है जिसमें मानव मन की विभिन्न अवस्थाओं और क्रियाओं का तथा उनके प्रभावों का अध्ययन किया जाता है।

ये हमें हमारे ही व्यवहार के बारे में कई ऐसे बातें बताता है, जिससे हम सामान्यतया अनभिज्ञ रहते हैं

कुछ ऐसे मनोवैज्ञानिक तथ्य सामने आए हैं, जो हमें आश्चर्यचकित कर देते हैं। आज हम आपके लिए ऐसी ही जानकारी लेकर आए हैं।

जैसे की पता है जो लोग दूसरों की बोराईया करते है उनमे आत्मविश्वाश नहीं होता है

जो लोग सबसे ज्यादा सोते है वो ओर भी ज्यादा नींद ओर आलस लेते है

अगर आप आंख बंद करके किसी चीज या बात को याद करेंगे तो वो ज्यादा आसानी से याद आ जाएगी।

 एक रिसर्च के मुताबिक ऑनलाइन शॉपिंग करने और चॉकलेट खाने की लत किसी नशे से ज्यादा आपको अपनी गिरफ्त में लेती है।

यह दी गई सूचना सामान्य जानकारी पर आधारित है

नोट