Psychology Of Love : पत्नी को सुबह Kiss करने वाले पुरुष जीवित रहते हैं 5 साल ज्यादा, जानिए प्यार से जुड़े दिलचस्प मनोवैज्ञानिक तथ्य

प्यार को लेकर दुनिया मे सबके अलग अलग अनुभव है कोई  सच मे प्यार करता हे तो कोई सिर्फ अपनी इच्छाओ को पूरा करने के लिए

प्यार

दिल ही नहीं, दिमाग से जुड़ा मामला भी है और प्यार को लेकर मनोविज्ञान में कई ऐसे तथ्य बताए गए हैं,

प्रेम का मनोविज्ञान

आज कुछ ऐसी बातें जो आपको हैरान कर देगी  प्रेम से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

प्यार से जुड़े मनोवैज्ञानिक तथ्य

हममे से कुछ लोग यह  विश्वाश  रखते है की प्यार सिर्फ एक ही व्यक्ति से हो सकता है। ओर कम समय मे एक व्यक्ति के लिए हम समर्पित हो जाते है लेकिन  मनोवैज्ञानिक रिसर्च कहती है कि आपको एक से अधिक लोगों से प्यार हो सकता है।

एक से अधिक प्यार

 अगर आप किसी से एकतरफा प्यार करते हैं तो उसे कम गंभीर नहीं माना जा सकता। एक रिसर्च के मुताबिक एकतरफा प्यार भी उतना ही सच्चा और तीव्र हो सकता है।

सच्चा  प्यार

अगर एक बार आप किसी के प्यार मे पूरी तरह से पड़ गए तो फिर उससे बाहर निकल ना असंभव है

गहरा प्यार

अगर 2 प्यार करने वाले एक दूसरे को थोड़ी देर तक  एक दूसरे को देखने लगे तो फिर दोनों के दिल की धड़कन साथ मे चलने लग़ती  है

दिल की धड़कन

यहा दी गई खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है किसी भी विशेष जानकारी के लिए अपने विशेषज्ञ की सहायता ले

नोट

दालचीनी से निखारे चेहरा , ट्राइ करे ये 5 फैस पैक

यह भी पढ़े