इन 5 चीजों के बिना अधूरी हैं रक्षाबंधन की थाली

राखी की थाली में किन चीजों को शामिल करना जरूरी है और क्या है इससे लाभ  

रसोईघर से कोई भी थाली लेकर उसके ऊपर नया सूती कपड़ा  या केले का पत्ता फैलाकर पूजा  की थाली बनाये, थाली के मध्य में स्वस्तिक बनाया न भूले 

पूजा के दौरान माथे पर तिलक के बाद अक्षत लगाया जाता है, अक्षत के लिए बिना टूटे हुए सफेद चावल का उपयोग करे 

सभी शुभ कामों में नारियल का उपयोग जरुर किया जाता हैं राखी बांधते समय नारियल का इस्तेमाल करने से भाई के जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है

पूजा की थाली में ताजे पानी से भरा एक छोटा कलश रखें । राखी के दिन बहन पूजा की थाली में तांबे के लोटे में जल और  चंदन रखें तो भाई के ऊपर कभी किसी प्रकार का कोई संकट नहीं आएगा

दीपक सकारात्मकता और प्रकाश का संचार करता है रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर दीपक जलाकर भाई की आरती जरुर उतारें

सावन के आखिरी  सोमवार पर जरुर करे! ये उपाय