एशिया कप 2022 में अच्छा प्रदर्शन करने बाद इंडियन क्रिकेट टीम को बड़ा  झटका लगा है। टीम के ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा को टूर्नामेंट से बाहर कर  दिया गया है।

जडेजा के घुटने में चोट होने ही वजह से उन्हें उन्हें टूर्नामेंट को छोड़ना पड़ा। अब उनकी जगह अक्षर पटेल खेलेंगे

जडेजा की चोट कितनी गहरी है फिलहाल इस बात का पता नही चला है। लेकिन बीसीसीआई ने उनके टूर्नामेंट से बाहर होने की घोषणा कर दी है।

जडेजा के टीम से बाहर होने पर टीम इण्डिया को बड़ा नुकसान हो सकता है।  जडेजा एक बेहतरीन बल्लेबाज है, उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ भारत को जीत  दिलाने में एक एहम भूमिका निभाई थी। उनकी कमी टीम में नजर आ सकती है।

गेंदबाजी में भी जडेजा कमाल के हैं। हाल ही में हुए मैचों में जडेजा की  इकॉनमी रेट 4.33 रन प्रति ओवर रही। वो राशिद खान के बाद सबसे बेहतर रहे।

फिल्डिंग में रविंद्र जडेजा का कोई जवाब नही है। जडेजा दुनिया में फिल्डिंग  के मामले में बेस्ट खिलाड़ियों में से एक हैं। हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच  के दौरान उनका प्रदर्शन काफी शानदार था।

टीम इण्डिया को जडेजा की कमी खलने वाली है । क्योंकि जडेजा ना सिर्फ ऑल  राउंडर हैं बल्कि काफी अनुभवी भी हैं। अब देखना है की अक्षर पटेल कैसा  प्रदर्शन करते हैं।