mpbreakingnews
नौकरी की खुशी में इटली पहुंचा, लेकिन ऐसी शर्मनाक हरकत सामने आई कि जीवनभर आंखें मिलाना हुआ नामुमकिन, हुआ गिरफ्तार।
mpbreakingnews
डिजो डेविस इटली में नौकरी करने के लिए निकला, लेकिन उसकी एक गलती ने उसे शर्मिंदा कर दिया और वापस भेज दिया गया।
mpbreakingnews
इटली के माल्पेंसा एयरपोर्ट पर डिजो का रेजिडेंट परमिट फर्जी पाया गया, जिसके कारण उसे डिपोर्ट कर दिया गया और दिल्ली पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिया गया।
mpbreakingnews
डिजो ने विदेश में नौकरी पाने के लिए अपने दोस्त रूपेश पीआर को 8.20 लाख रुपए दिए थे, जिसने उसे नकली वीजा और रेजिडेंट परमिट दिलाया।
mpbreakingnews
इटली से डिपोर्ट होने के बाद डिजो जैसे ही दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
mpbreakingnews
पूछताछ में पता चला कि डिजो को उसका दोस्त रूपेश पीआर इटली का नकली वीजा और दस्तावेज देकर भेजा था, जिसे पुलिस ने केरल से गिरफ्तार कर लिया।
mpbreakingnews
डिजो ने अपने परिवार को इस फर्जीवाड़े के बारे में नहीं बताया था, जबकि उसके माता-पिता ने उसे विदेश भेजने के लिए कर्ज लेकर पैसे जुटाए थे।
mpbreakingnews
न सिर्फ डिजो का विदेश में नौकरी करने का सपना चकनाचूर हो गया, बल्कि उसके पासपोर्ट पर ‘डिपोर्टेड’ की मुहर भी लग गई।
mpbreakingnews
परिवार को धोखा देने और गलत तरीके से विदेश जाने की कोशिश करने की वजह से डिजो अब खुद से भी नजरें नहीं मिला पाएगा।
बैग के भीतर कुंडली मारकर बैठे थे नागराज और एक-एक करके बाहर निकले 9 खतरनाक अजगर, षड्यंत्र का पर्दाफाश होते ही एयरपोर्ट पर मच गई अफरा-तफरी
ये भी पढ़ें
Learn more