रियलमी ने पिछले हफ्ते भारतीय बाजार में अपने नए 5G स्मार्टफोन रियलमी 9आई को उतारा था और आज से इस रियलमी स्मार्टफोन की Flipkart पर बिक्री शुरू हो गई है.
अहम खासियतों की बात करें तो इस रियलमी मोबाइल फोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, मीडियाटेक प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप जैसी खूबियां देखने को मिलेंगी.
रियलमी की आधिकारिक साइट पर फोन के साथ मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो आईसीआईसीआई बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट और इजी ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 1500 रुपये का डिस्काउंट है.
अगर आप इस फोन को फ्लिपकार्ट से खरीदते हैं तो एचडीएफसी बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड नॉन-ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 1000 रुपये का डिस्काउंट और ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 1500 रुपये का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं.
इसके अलावा पुराना फोन देने पर 6 जीबी वेरिएंट के साथ 16250 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी है. वहीं, 4 जीबी मॉडल के साथ 14250 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है.
फोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच की फुल-एचडी प्लस (1080×2400) डिस्प्ले है जो 400 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है.
रियलमी 9आई 5जी में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 ऑक्टा-कोर 5जी चिपसेट है.