Redmi Note 11SE फोन 26 अगस्त को करेगा भारत में एंट्री

हैंडसेट निर्माता कंपनी Xiaomi के सब-ब्रांड रेडमी का नया स्मार्टफोन रेडमी नोट 11एसई इसी हफ्ते भारत में लॉन्च होने वाला है.

रेडमी ने आज अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से भी ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि रेडमी नोट 11एसई को 26 अगस्त को भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च किया जाएगा.

इस हैंडसेट के तीन वेरिएंट्स उतारे जा सकते हैं, 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज.

इस रेडमी स्मार्टफोन में 6.43 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी और प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल किया है.

फोन में जान फूंकने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 33 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट करेगी, कंपनी का दावा है कि फोन 30 मिनट में 0 से 54 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है.

फोन के बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर देखने को मिलेगा.

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए रेडमी नोट 11एसई में मीडियाटेक हीलियो जी95 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है.