mpbreakingnews
Relationship : जरूरत से ज्यादा अनबन रिश्तों में और तनाव ला सकती है, जानिए कौन सी बातें बढ़ा सकती हैं गलतफहमियां।
mpbreakingnews
जब दोनों पार्टनर यही मानते हैं कि वही सही हैं और दूसरा गलत है, तो संवाद की जगह बहस शुरू हो जाती है। समाधान की बजाय जीतने की होड़ लग जाती है।
mpbreakingnews
“तुम हमेशा ऐसा ही करते हो” जैसे आरोप पुराने घावों को ताजा कर देते हैं और सामने वाले को यह महसूस होता है कि उसकी अच्छाइयों को नजरअंदाज किया जा रहा है।
mpbreakingnews
जब किसी को यह लगे कि उसकी भावनाएं और बातें समझी नहीं जा रहीं, तो अंदर ही अंदर गुस्सा और निराशा बढ़ती है, जो झगड़े का कारण बन जाती है।
mpbreakingnews
मैं क्यों झुकूं?” जैसी सोच रिश्तों में दूरी ला सकती है। ईगो जब समझदारी पर भारी पड़ता है, तो रिश्ता कमजोर हो जाता है।
mpbreakingnews
गुस्से में या जल्दबाज़ी में कुछ ऐसा कह देना जो बाद में पछतावा बन जाए, अक्सर रिश्तों में दरार पैदा करता है।
mpbreakingnews
जब दोनों सिर्फ अपनी बात कहने में लगे रहते हैं और एक-दूसरे को सुनते नहीं, तो गलतफहमियां बढ़ जाती हैं और समस्या हल नहीं हो पाती।
mpbreakingnews
बहस के दौरान पूरी तरह खामोश हो जाना या दूरी बना लेना, सामने वाले को यह महसूस करवा सकता है कि वह अनदेखा किया जा रहा है, जिससे मामला और बिगड़ता है।
mpbreakingnews
कई बार छोटी-छोटी बातों को हल्के में लेना या उन्हें समय पर सुलझा न पाना, फ्यूचर में बड़ी तकरार का कारण बन सकता है।
“जानिए सामने वाला आपके बारे में क्या सोचता है — ये 5 आसान तरीके खोलेंगे उनके दिल का राज़, और थोड़ी प्रैक्टिस से आप भी बन सकते हैं इस हुनर के माहिर!”
ये भी पढ़ें
Learn more