रिलेशनशिप तो अब बीते ज़माने की बात है आज की जनरेशन की लव स्टोरी में बेंचिंग सिचुएशनशिप जैसे नए रिश्तों का क्या मतलब है
mpbreakingnews
ब्रेडक्रंबिंग तब होता है जब कोई व्यक्ति आपको इतना ध्यान देता है कि आप उम्मीद बनाए रखें, लेकिन असल में उसका कोई इरादा नहीं होता. वह कभी मैसेज करता है, स्टोरी पर रिएक्ट करता है, लेकिन सीरियस कमिटमेंट नहीं करता. ये एक इमोशनल टाइमपास होता है जो अक्सर रिश्तों में भ्रम पैदा करता है.
mpbreakingnews
जब कोई इंसान अचानक बिना कोई वजह बताए हर कॉन्टैक्ट तोड़ दे — न कॉल, न मैसेज, न सोशल मीडिया इंटरैक्शन — तो इसे घोस्टिंग कहा जाता है. यह तरीका बेहद तकलीफदेह होता है क्योंकि सामने वाले को क्लोजर तक नहीं मिल पाता.
mpbreakingnews
लव बॉम्बिंग में कोई व्यक्ति शुरुआत में जरूरत से ज्यादा प्यार जताता है — गिफ्ट्स, तारीफें, कॉल्स और मैसेजेस के ज़रिए. लेकिन असल मकसद भावनात्मक पकड़ बनाना होता है ताकि बाद में वो रिलेशनशिप को कंट्रोल कर सके.
mpbreakingnews
बेंचिंग तब होता है जब कोई व्यक्ति न आपको अपनाता है और न पूरी तरह छोड़ता है. वो आपको ‘बैकअप’ की तरह रखता है और जब ज़रूरत हो, तब दोबारा एक्टिव होता है. यह सेल्फिश और मानसिक रूप से थका देने वाली स्थिति होती है.
mpbreakingnews
सिचुएशनशिप में दो लोग साथ होते हैं, लेकिन रिश्ते का कोई नाम नहीं होता. न वो कपल कहलाते हैं, न ही दोस्त. इसमें अक्सर एक व्यक्ति इमोशनली जुड़ जाता है, जबकि दूसरा क्लियर नहीं होता कि वो क्या चाहता है.
mpbreakingnews
सोशल मीडिया पर रिलेशनशिप को बिना ऑफिशियल अनाउंसमेंट के जाहिर करने को सॉफ्ट लॉन्च कहते हैं. जैसे कि पार्टनर का हाथ, उनकी बैक साइड से ली गई फोटो या किसी डेट की हल्की झलक. यह धीरे-धीरे दुनिया को रिश्ते के बारे में बताने का तरीका है.
mpbreakingnews
ड्राय डेटिंग का मतलब है बिना शराब या फिजिकल एक्टिविटी के डेटिंग. इसमें बातचीत और मानसिक जुड़ाव पर फोकस होता है. यह तरीका उन लोगों के लिए बेहतर होता है जो सच्चे, लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप की तलाश में हैं.
mpbreakingnews
ऑर्बिटिंग तब होता है जब कोई व्यक्ति आपके जीवन से दूर चला जाता है लेकिन सोशल मीडिया पर मौजूद रहता है — आपकी स्टोरी देखता है, पोस्ट पर लाइक करता है लेकिन कोई बातचीत नहीं करता. इससे ऐसा लगता है कि शायद वो वापसी करना चाहता है, लेकिन ये सिर्फ भ्रम होता है.
गर्लफ्रेंड बार बार नाराज होती है रिलेशनशिप में ये 5 बातें साफ कर लें रिश्ता बनेगा मजबूत