लोहे की कड़ाही से काली परत हटाएं वो भी बिना खर्च के अपनाएं ये आसान देसी तरीका और पाएं नई जैसी चमक
mpbreakingnews
How to clean iron kadai? अब बाजार के महंगे केमिकल क्लीनर की जरूरत नहीं। नींबू और नमक से आप घर पर ही अपनी काली पड़ी लोहे की कड़ाही को फिर से चमका सकते हैं।
mpbreakingnews
Remove black stains from iron kadai: जब कड़ाही पर तेल और मसालों की परत जम जाती है, तो सिर्फ नींबू का रस और नमक मिलकर पुराना कालापन साफ कर देते हैं और कड़ाही को नया जैसा बना देते हैं।
mpbreakingnews
लोहे की कड़ाही को साफ करने के लिए आपको बस नींबू को काटकर उस पर नमक लगाकर रगड़ना है। 10 मिनट के अंदर पुरानी गंदगी हट जाएगी और बर्तन फिर से चमक उठेगा।
mpbreakingnews
Desi cleaning tips: ये तरीका कोई नया नहीं, बल्कि सदियों पुराना है। दादी-नानी भी लोहे के बर्तनों की देखभाल के लिए यही घरेलू उपाय अपनाती थीं।
mpbreakingnews
कड़ाही को धोने के बाद सही से न सुखाना और बार-बार मसालों का तड़का लगाने से उसमें जंग और कालापन जम जाता है। हर इस्तेमाल के बाद इसे अच्छे से सुखाना जरूरी है।
mpbreakingnews
कड़ाही को हर हफ्ते सरसों का तेल लगाकर हल्का गर्म करें, जिससे उस पर नेचुरल प्रोटेक्शन बन जाए और जंग से बचाव हो।
mpbreakingnews
ये देसी तरीका पूरी तरह से नेचुरल है, जिससे आपके बर्तन हेल्दी रहेंगे और खाना भी केमिकल फ्री बनेगा। यह पर्यावरण के लिए भी सुरक्षित है।
mpbreakingnews
आजकल सोशल मीडिया पर यह किचन हैक खूब वायरल हो रहा है। अगर आप भी अपनी Iron Kadai को बिना पैसा खर्च किए नया जैसा बनाना चाहते हैं, तो आज ही ट्राय करें।
रसोई की इस चीज से मिनटों में साफ करें लकड़ी के दाग फर्नीचर बने नया जैसा जानें आसान तरीका