Rolls Royce ने अपनी नई और पहली इलेक्ट्रिक कार की पेशकश कर दी है। इस कार का नाम "Spectre" है। आइए जानें इसके फीचर्स।

Rolls Royce  Spectre इस साल के अंत में लॉन्च हो सकता है। यह कार ना सिर्फ  कंपनी की Luxury कार है बल्कि एक इलेक्ट्रिक व्हीकल भी है।

कंपनी के मुताबिक Rolls Royce Spectre में 577 hp पॉवर और 900 Nm तक का पीक  टॉर्क मिलता है। साथ ही इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे है।

Rolls Royce Spectre का इंटीरियर डिजाइन काफी हद्द तक कंपनी के अन्य कारों की तरह है, जो दिखने में आकर्षक है।

Rolls Royce Spectre कंपनी की पहली ऐसी कार है जिसके फ्रंट में सबसे बड़ी Grille दी गई है, जो एक स्मूद प्रोफाइल देता है।

कहा जा रहा है की Rolls Royce Spectre अब तक की सबसे अधिक Aerodynamic व्हीकल है।

कंपनी ने सितंबर 2021 को अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार का ऐलान किया था और अब इसपर से पर्दा भी हट चुका है।