रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई क्रूजर बाइक से पर्दा हटा दिया है। बाइक का नाम Royal Enfield Super Meteor 650 है। आइए जानें इसके फीचर्स।

Royal Enfield Super Meteor 650 का इंतजार काफी लंबे समय से है। अब बाइक  फीचर्स भी लीक हो चुके हैं और कई बार इसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया  है।

नई क्रूजर बाइक में 648cc पैरलेल ट्विन इंजन 6 गियरबॉक्स के साथ मिलता है, जो 47bhp पॉवर और 52.3 Nm टॉर्क उत्पन्न कर सकता है।

Royal Enfield Super Meteor 650 के ब्लैक और रेड डुअलर कलर टोन में देखा  गया, जो काफी आकर्षक लगता है। बाइक की डिजाइन काफी हद्द तक Meteor 350 से  मिलती-जुलती है।

बाइक के दो वेरिएन्ट पेश कीये गए हैं, जिसमें टूरर और स्टैन्डर्ड शामिल  हैं। टूरर तरिम में एक पिलर बैकरेस्ट, लंबी विंडस्क्रीन, टूरिंग हैन्डलबार  और बड़े फूटपेग दिए गए हैं।

Royal Enfield Super Meteor 650 में 19-16-इंच एलॉय व्हील्स को जोड़ा गया  है, जो 43मिमी अपसाइड डाउन फोर्क और ड्यूल स्प्रिंग्स के साथ आती है। बाइक  में 320mm का डिस्क और 300mm का रोटर दिया गया है।

बाइक के मेन क्लस्टर के साथ आरई का ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम दिया है। जिसमें  एलईडी हेडलैम्प और टेल लैम्प शामिल हैं। साथ ही टर्न इंडीकेटर्स में  ट्रेडीशनल बल्ब दिया गया है।