हो चुकी है। बाइक डिजाइन लोगों को खूब पसंद भी आ रही है। यह कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है।

Royal Enfield Hunter 350cc  के 3 वेरिएन्ट हैं। Retro वेरिएन्ट की कीमत  1,49,900 रुपये और Metro वेरिएन्ट की कीमत 1,63,900 रुपये हैं। टॉप  वेरिएन्ट Metro Rebel की कीमत 1,68,900 रुपये है।

हंटर 350 में J-सीरीज का इंजन मिलेगा, जो इससे पहले कई बाइक में देखी जा चुकी है। लेकिन इसमें कई अपग्रेड भी मिलेंगे।

इसके फ्रंट में ट्विन-पिस्टन कैलिपर के साथ 300 मिमी का डिस्क दिया गया है। साथ ही बैक में 270 मिमी ड्यूल चैनल ABS दिया गया है।

इस नई मोटरबाइक के राइट साइड में एक छोटा ट्रिपर नेविगेशन पॉड ऑफसेट  इंस्ट्रूमेंट के साथ दिया गज्ञा है। इंस्ट्रूमेंट सेमी डिजिटल है। स्विच  गियर के नीचे यूएसबी चार्जिंग सॉकेट भी है।

बाइक का हेड और टेल लैम्प सर्कुलर है। यह बाइक 17 इंच के व्हील्स पर चलती  है। इसके फ्रंट में 110/170 सेक्शन टायर और बैक में 140/70 टायर हैं।

इसकी डिजाइन अन्य Royal Enfield से अलग है। इसमें 349cc, एयर-ऑयल कूल्ड  इंजन 20.2 bhp का पॉवर और 27 Nm पीक टॉर्क का उत्पादन कर सकता है।