व्हाइट ड्रेस में सई लगी बिलकुल अप्सरा सी
टीवी का जाना-माना चेहरा आयशा सिंह ने अपने दमदार अभिनय से सभी का दिल जीता है। सीरियल गुम है... में सई के किरदार से उन्हें घर-घर पहचान मिली है।
आयशा की कमाल एक्टिंग और उनका बिंदास स्टाइल स्टेटमेंट भी चर्चा में बना रहता है।
ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न तक, आयशा हर एक आउटफिट को बखूबी कैरी करती हैं
ट्रेडिशनल ऑउटफिट मे आयशा बेहद खुबसुरत लगती हैं
वैसे, सीरियल में आयशा जितनी सिंपल नजर आती थीं, असल जिंदगी में वो कहीं ज्यादा स्टाइलिश हैं।
शाहरुख की 'दिल तो पागल है' से इंस्पायर हुई साउथ एक्ट्रेस केतिका शर्मा
यह भी देखें ..