पर्पल साड़ी में अप्सरा सी लगीं संदीपा घर, फैंस को भाया ट्रेडिशनल लुक
एक्ट्रेस संदीपा धर एक्टिंग के अलावा कमाल का डांस तो करती ही हैं, बल्कि स्टाइल के मामले में भी हमेशा आगे रहती हैं।
अपना लाजवाब ब्यूटी की वजह से संदीपा घर काफी मशहूर है।
कई फिल्मों में एक्टिंग का जादू चला चुकीं संदीपा का देसी लुक ।
संदीपा धर ने पर्पल कलर की साड़ी पहनी है जिसके साथ उन्होंने ब्लू कलर का ब्लाउज कैरी किया है।
सीढ़ियों पर बैठी एक्ट्रेस पानी संग यूं खेलती नजर आईं।