mpbreakingnews

"संजीव कुमार की जवानी भी जैसे बुजुर्गी की छाया थी... बेबाक एक्ट्रेस ने कभी निभाई उनकी पत्नी और भाभी की भूमिका, तो कभी बन गईं उनकी ऑनस्क्रीन बेटी।"

mpbreakingnews

मौसमी चटर्जी ने संजीव कुमार के साथ फिल्मों में पत्नी, भाभी और बेटी जैसे विविध किरदार निभाए, क्योंकि वह उम्र में उनसे काफी छोटी थीं।

mpbreakingnews

संजीव कुमार और मौसमी की जोड़ी 70 और 80 के दशक में दर्शकों की पसंदीदा रही, और दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने हमेशा तहलका मचाया।

mpbreakingnews

मौसमी ने बेहद कम उम्र में फिल्म ‘बालिक वधु’ से अभिनय की शुरुआत की, जिसमें उन्होंने पारिवारिक दबाव में काम किया और सेट से भाग जाने की बात भी कही।

mpbreakingnews

शादी के बाद भी मौसमी का करियर थमा नहीं, बल्कि उन्होंने इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर दी।

mpbreakingnews

संजीव कुमार के साथ उन्होंने कई हिट फिल्में दीं, जैसे अनुराग, अंगूर, नमक हलाल और पिया का घर

mpbreakingnews

 मौसमी चटर्जी अपने बेबाक और मुंहफट अंदाज के लिए मशहूर हैं, और वह हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं। 

mpbreakingnews

कपिल शर्मा के शो में उन्होंने मजाक में कहा था कि ‘संजीव कुमार जवानी में भी बाप जैसे दिखते थे’, इसलिए वह हर रिश्ता निभा लेती थीं।

mpbreakingnews

मीडिया से भी outspokenness से बात करने वाली मौसमी ने एक बार कह दिया था कि ‘मैं जया बच्चन से बेहतर इंसान हूं’, जिस पर उनका वीडियो वायरल हो गया था।

“‘बुड्ढे से शादी कर ली…’ टॉप एक्ट्रेस को सहना पड़ा था लोगों का ताना-बाना, ऋषि कपूर संग रिश्ते ने मचाई थी हलचल, गोविंदा के साथ भी जुड़ा था नाम।”