खाना खाते अजीबो-गरीब समुद्री जीव का वीडियो हुआ वायरल, देखकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

एक अजीबो-गरीब समुद्री जीव का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान नजर आ रहा है. इस जीव को समुद्री खीरा कहा जाता है और इसके खान के अंदाज देखकर तो जैसे लोगों के पैरों तले जमीन ही खिसक गई है.

एक अजीबो-गरीब समुद्री जीव का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान नजर आ रहा है. इस जीव को समुद्री खीरा कहा जाता है और इसके खान के अंदाज देखकर तो जैसे लोगों के पैरों तले जमीन ही खिसक गई है.

इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- समुद्री खीरा खा रहा है, अपने पैरों का उपयोग करके अपने मुंह के चारों ओर तंबू की तरह दिख रहा है.

VID_20220806101658

VID_20220806101658

शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 17.3k व्यूज मिल चुके हैं.

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि अजीबो-गरीब सा दिखने वाला यह समुद्री खीरा अपने दस पैरों का इस्तेमाल करते हुए खाना खा रहा है.

इस रहस्यमय जीव को लेकर नेशनल वाइल्ड लाइफ फेडरेशन का कहना है कि समुद्री खीरे इचिमोडर्म्स नामक एक बड़े पशु समूह का हिस्सा हैं, जिनमें स्टारफिश और समुद्री अर्चिन शामिल हैं. ये जीव ट्यूब फीट के साथ खाते हैं,

यह भी देखें..