mpbreakingnews.in

शरद कपूर पर गंभीर आरोप: युवती ने किया रेप की कोशिश का दावा, पुलिस ने दर्ज किया केस

mpbreakingnews.in

एक्टर शरद कपूर के खिलाफ एक युवती ने रेप की कोशिश का आरोप लगाया है, जिससे मामला चर्चा में आ गया है।

mpbreakingnews.in

पीड़िता के अनुसार, शरद कपूर ने काम की बात करने के लिए उन्हें अपनी लोकेशन भेजकर घर बुलाया।

mpbreakingnews.in

युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने शरद कपूर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है।

mpbreakingnews.in

आरोप के मुताबिक, युवती और शरद कपूर की पहली बार फेसबुक और वीडियो कॉल के माध्यम से बात हुई थी।

mpbreakingnews.in

युवती ने बताया कि जब वह शरद के घर पहुंची, तो उसने देखा कि वह बिना कपड़ों के बेडरूम में बैठे थे।

mpbreakingnews.in

 जब शरद ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, तो युवती ने धक्का देकर वहां से भागने की कोशिश की।

mpbreakingnews.in

पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धाराओं 74, 75, और 79 के तहत शरद कपूर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

mpbreakingnews.in

मामले पर अभी तक शरद कपूर की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

mpbreakingnews.in

बेलगावी में नर्स और युवक की प्रेम कहानी ने लिया खौफनाक मोड़, जानें पूरी घटना”