mpbreakingnews.in

शाइना एनसी: फैशन से राजनीति तक का सफर

mpbreakingnews.in

शिवसेना की उम्मीदवार: शाइना एनसी को शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) ने महाराष्ट्र के मुंबादेवी विधानसभा सीट से चुनाव के लिए मैदान में उतारा है, जहां उनका मुकाबला कांग्रेस के अमीन पटेल से होगा।

mpbreakingnews.in

 राजनीति में प्रवेश: शाइना ने 2004 में राजनीति में कदम रखा और भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता और महाराष्ट्र इकाई की कोषाध्यक्ष के पद पर भी कार्य किया है।

mpbreakingnews.in

फैशन इंडस्ट्री में पहचान: शाइना को फैशन इंडस्ट्री में साड़ी को 54 अनोखे ढंग से पहनने की कला के लिए ‘Queen of Drapes’ के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने इस कला में अपना एक अलग मुकाम स्थापित किया है।

mpbreakingnews.in

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड: शाइना का नाम सबसे तेज़ साड़ी पहनने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है, जो उनकी फैशन की विशेषता को दर्शाता है।

mpbreakingnews.in

शिक्षा और फैशन में एक्स्पर्टीज़: शाइना ने मुंबई के क्वीन मैरी स्कूल से स्कूली शिक्षा और जेवियर्स कॉलेज से राजनीतिक विज्ञान में डिग्री प्राप्त की। साथ ही उन्होंने न्यूयॉर्क के फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा किया है।

mpbreakingnews.in

समाज सेवा: शाइना सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय हैं। वह "आई लव मुंबई" और "जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन" जैसे एनजीओ के माध्यम से कई चैरिटी फैशन शो और सामाजिक सेवा में जुड़ी हुई हैं।

mpbreakingnews.in

परिवार और पर्सनल लाइफ: शाइना मुंबई के पूर्व मेयर नाना चुडासमा की बेटी हैं और उनकी शादी मनीष मुनोत से हुई है, जो एक मारवाड़ी जैन परिवार से हैं।

mpbreakingnews.in

मुंबई के प्रति कमिट्मन्ट: शाइना ने कहा कि मुंबईकरों की सेवा का मौका मिलने पर उन्हें गर्व है, और उन्होंने पीएम मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह साउथ मुंबई की समस्याओं को गहराई से समझती हैं और एरिया के विकास के लिए कमिटड हैं।

mpbreakingnews.in

जगतगुरु रामभद्राचार्य का बयान: अभिनव अरोड़ा पर विवाद