नेगेटिव रोल कर बनी TV की टॉप एक्ट्रेस फिर भी एक समय ऐसा आया जब दो वक्त की रोटी के लिए तरस गईं, कर्ज़ में डूबीं और सड़कों पर रातें गुजारने को मजबूर हो गईं।
mpbreakingnews
रश्मि देसाई ने ‘उतरन’ में नेगेटिव रोल से सफलता पाई, लेकिन इसके बाद भी उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
mpbreakingnews
टीवी पर राज करने के बावजूद रश्मि करोड़ों के कर्ज में डूब गईं और उन्हें रहने के लिए घर तक नहीं मिला।
mpbreakingnews
एक समय ऐसा भी आया जब रश्मि के पास कोई शो नहीं था और न ही कमाई का कोई जरिया बचा था।
mpbreakingnews
रश्मि ने भोजपुरी फिल्मों से अपना सफर शुरू किया और फिर ‘उतरन’ से बड़ी पहचान बनाई।
mpbreakingnews
अपनी कमाई को सही तरीके से मैनेज न कर पाने और लोगों के धोखे के कारण वह कर्ज में डूब गईं।
mpbreakingnews
फाइनैन्शल प्रॉब्लेम के कारण रश्मि को कुछ दिन अपनी कार में ही गुजारने पड़े, जिससे उनके संघर्ष का अंदाजा लगाया जा सकता है।
mpbreakingnews
2011 में नंदीश संधू से शादी की, लेकिन 2016 में तलाक हो गया। अरहान खान से भी रिश्ता ज्यादा नहीं चला।
mpbreakingnews
मुश्किल वक्त में सलमान खान ने उनकी मदद की, जिस वजह से रश्मि उन्हें पिता समान मानती हैं।
हीरो के बिना भी सस्पेंस से लबरेज़ इस फिल्म ने मचाया धमाल, एक्ट्रेस ने पने दम पर कराई हिट, 8 करोड़ में बनी और 100 करोड़ का कलेक्शन किया