कभी फूटी कौड़ी तक नहीं थी पास, गरीबी में काटे दिन…अब सिर्फ 5 मिनट में कमा लेती हैं 2 करोड़! जानिए कौन है ये नाज़ुक सी खूबसूरत हसीना।
mpbreakingnews
नोरा फतेही का जन्म कनाडा के मॉन्ट्रियल में हुआ था। भारत आने का सपना लेकर वो सिर्फ 5000 रुपये के साथ यहां आईं, लेकिन उनका जुनून था फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनाना।
mpbreakingnews
शुरुआती दिनों में नोरा ने 9 लोगों के साथ एक 3BHK फ्लैट शेयर किया और दो लड़कियों के साथ एक कमरे में रहीं। खाने के लिए सिर्फ अंडा और ब्रेड तक से काम चलाना पड़ा।
mpbreakingnews
भारत आने के बाद जिन एजेंट्स ने काम दिलाने का वादा किया, उन्होंने ही नोरा के पैसे हड़प लिए। धोखा खाने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी।
mpbreakingnews
‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ के सुपरहिट गाने मनहारी में अपने धमाकेदार डांस से नोरा ने सबका ध्यान खींचा और इसी से उन्हें असली पहचान मिली।
mpbreakingnews
आज नोरा एक डांस नंबर के लिए 2 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं। कभी खाली जेब से शुरू हुआ सफर अब करोड़ों की कमाई तक पहुंच गया है।
mpbreakingnews
नोरा ने न केवल हिंदी फिल्मों बल्कि साउथ इंडस्ट्री में भी कई स्पेशल डांस नंबर किए हैं। उनके डांस की डिमांड हर जगह बनी रहती है।
mpbreakingnews
नोरा फतेही सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, बल्कि टीवी रियलिटी शोज़ में बतौर जज भी नजर आती हैं। हर प्लेटफॉर्म पर उन्होंने अपनी जगह बनाई है।
mpbreakingnews
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नोरा की कुल संपत्ति आज लगभग 40 करोड़ रुपये है। संघर्ष से सफलता तक उनका सफर प्रेरणा देने वाला है।
“कभी होटल में सिर्फ 500 रुपए की नौकरी करती थीं देश की टॉप एक्ट्रेस, आज हैं 101 करोड़ की मालकिन – क्या आप पहचान सकते हैं कौन हैं ये?”