तीज-त्योहारों पर नियमित रूप से गहनों के गहनों के इस्तेमाल के कारण उनकी चमक फीकी पड़ जाती हैं I
हर बार गहनों को सफाई के लिए सुनार के पास देने से चार्ज भी अधिक लगता हैं और वे गहनों को चमकाने के लिए केमिकल का इस्तेमाल करते हैं जिससे जल्दी ही गहनों की चमक दूबारा फीकी पड़ जाती हैं I
आप घर में ही गहनों को बिना किसी खर्च के आसानी से चमका सकती हैं -
सबसे पहले एक कटोरे में गर्म पानी ले और डिशवॉश पाउडर मिलकर इसमें गहनों को थोड़ी देर के लिए रख दें I
थोड़ी देर बाद बाहर निकालकर हल्के हाथों से ब्रश की मदद से साफ करें I गहनों की पुरानी चमक लौट आयेगी I
चाँदी के आभूषणों और बर्तन को टूथपेस्ट की मदद से हल्के हाथ से साफ करें गर्म पानी से धौ ले और सूती साफ कपड़े से पोछ लें I
गुनगुने पानी में थोडा सा नमक मिलाकर गहनों को थोड़ी देर के लिए उसमे डालकर रखें, फिर हल्के हाथ से ब्रश की सहायता से इसे साफ कर लें I बस ध्यान रखें गहनों को ज्यादा जोर से नहीं रगड़ना हैं
आज कल बाज़ार में सिल्वर पॉलिश आसानी से मिल जाती हैं इसकी मदद से भी आप गहनों को आसानी से ही घर पर भी एकदम नये जैसा चमका सकती हैं I
अगर गहने ज्यादा मैले हो गये हैं तो उसके लिए बेकिंग सोडा और विनेगर का इस्तेमाल करें I