अक्सर महिलायें और लड़किया कम हाइट होने के कारण साड़ी पहनने से कतराती है।  इसलिए यदि आपकी हाइट भी कम है तो साड़ी की शॉपिंग करते समय इन बातों का  ध्यान जरूर रखें।

कभी चौड़े बॉर्डर वाली साड़ी ना पहने। दरअसल, चौड़ा बॉर्डर आपके लेंथ को कम दिखाता है।

आजकल साड़ियों में motifs और प्रिंटस का ट्रेंड है, लेकिन यदि आपकी हाइट कम है तो बड़े लाउट प्रिन्ट से बचे।

साड़ी को चुनते वक्त उसके फैब्रिक का खास ख्याल रखें। लाइट फैब्रिक की साड़ी आपको लंबा दिखाने में मदद करती है।

साड़ी पहनने के अलग-अलग स्टाइल होते हैं। "निवी बांध" स्टाइल आपको लंबा दिखा सकता है।

हमेशा ब्लाउज की फिटिंग का ख्याल रखे। ढीला ब्लाउज आपकी हाइट कम दिखा सकती है।

साड़ी पहनते वक्त अपने हेयर स्टाइल का भी ख्याल रखें। आपका हेयर स्टाइल आपको लंबा दिखने में मदद कर सकता है।

यह भी देखें..