साउथ की ग्लैमरस एक्ट्रेस ममूटी-मोहनलाल संग हिट फिल्मों के बाद बनीं धर्म गुरु
mpbreakingnews
कभी तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में अपनी खूबसूरती और अदाकारी से दर्शकों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस मोहिनी, अब ग्लैमर वर्ल्ड से दूर अमेरिका में एक ईसाई धर्म प्रचारक के रूप में अपनी नई जिंदगी जी रही हैं।
mpbreakingnews
जिनका असली नाम महालक्ष्मी श्रीनिवासन है, उन्होंने ‘ईरामाना रोजावे’ जैसी हिट तमिल फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाया था।
mpbreakingnews
मोहिनी ने अपने करियर में ‘नाटोडी’, ‘पट्टाभिषेकम’ जैसी कई हिट मलयालम फिल्मों में काम किया और साउथ के टॉप सुपरस्टार्स ममूटी, मोहनलाल, जयराम और दिलीप के साथ स्क्रीन शेयर की।
mpbreakingnews
शादी और बच्चों के बाद मोहिनी ने कुछ समय के लिए एक्टिंग से ब्रेक लिया, फिर ‘इन्नात्थे चिंताविषयम’ जैसी फिल्मों और टीवी शोज के जरिए वापसी की, लेकिन इसके बाद अचानक फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया।
mpbreakingnews
न्यूज रिपोर्ट्स के अनुसार, मोहिनी अब अमेरिका में एक ईसाई मिशनरी के रूप में जीवन बिता रही हैं और अपने धर्म परिवर्तन को लेकर खुद इंटरव्यू में खुलकर बात कर चुकी हैं।
mpbreakingnews
शादी के बाद उनके तलाक की खबरें भी सामने आईं, हालांकि उन्होंने कभी पब्लिक्ली अपने वैवाहिक जीवन के बारे में खुलासा नहीं किया।
mpbreakingnews
बहुत कम उम्र में ही मोहिनी ने साउथ इंडियन फिल्मों में 100 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स किए, और हरिहरन, सिंगेथम श्रीनिवास राव जैसे दिग्गज डायरेक्टर्स के साथ काम किया।
mpbreakingnews
चौंकाने वाली बात ये थी कि उनकी कई मलयालम फिल्मों में डबिंग आर्टिस्ट श्रीजा रवि ने आवाज दी थी, लेकिन जब मोहिनी ने टीवी इंटरव्यू में अपनी असली आवाज में बात की, तो फैंस हैरान रह गए।
70 के दशक का सुपरस्टार बना था रेखा का करीबी पत्नी ने होटल में रंगे हाथों पकड़ा अमिताभ नहीं था वो