साउथ की दिग्गज अभिनेत्री तमन्ना ने इंडस्ट्री में पूरे किये 18 साल
तमन्ना ने इंस्टाग्राम पर अपनी अब तक की पूरी यात्रा का एक वीडियो शेयर किया
' चांद सा रोशन चेहरा ' तमन्ना की पहली हिंदी फिल्म थी
उन्होंने कहा की अब तक का ये सफ़र मेरा किये बहुत खास रहा
तमन्ना बैक-टू-बैक अपने हर किरदार से दर्शकों का दिल जीतती आई हैं
इन 18 साल में इंडस्ट्री में तमन्ना ने अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं
हाल ही में उन्होंने ' जी करदा ', 'लस्ट स्टोरीज 2' और अब ' आखिरी सच ' में अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिया हैं
तमन्ना ने कहा की इन अद्भुत यादों को याद करने के लिए कुछ समय मिला और मैं इसे आप सभी के साथ साझा कर रही हूँ
उन्होंने इस प्यार और साथ के लिए सभी को धन्यवाद भी किया
Tira लॉन्च इवेंट में कियारा की इन अदाओं ने जीता फैंस का दिल
यह भी देखें ..