तुलसी से जुड़े हैरान कर देने वाले दिलचस्प व् औषधीय रोचक तथ्य

घर में तुलसी का पौधा लगाने से घर का वातावरण स्वच्छ बना रहता है

आप शायद ही जानते होगें कि  तुलसी की पतियों में पारा नामक पदार्थ पाया जाता है जो बहुत सी बीमारियों में लाभदायक होता है

तुलसी की पतियों का नियमित सेवन करने से मन की एकाग्रता बढ़ती है और आलस्य दूर होता है

सुबह तुसली की चाय पीने  से ताजगी का अनुभव होना भी आम बात है

आपको जानकर हैरानी होगी तुलसी की पतियों के अर्क से मानसिक विकारो को भी ठीक किया जा सकता है

डिप्रेशन जैसे रोगो में भी तुलसी का पौधा लाभदायक होता है

व्हाइट ड्रेस में सई लगी बिलकुल अप्सरा सी