"Eye Flu' से ऐसे रखें  अपनी आँखों का ख्याल

मानसून में "आई फ्लू " के मामलें तेजी से बढ़ रहे हैं ऐसे में आँखों का बचाव करे 

1. थोड़े-थोड़े समय पर अपने हाथों की सफाई करें. 2. आंखों को बार-बार न छुएं.

   3. अपनी आंखों को समय-समय पर धोएं. 4.अगर बाहर जाना ज्यादा जरूरी         है तो काला चश्मा पहन कर जाएं.

5. पीड़ित व्यक्ति से आई कांटेक्ट बनाने से बचें. 6. संक्रमित व्यक्त के बेड, तौलिया या कपड़े इस्तेमाल न करें

आँखों में संक्रमण हो जाये तो - हल्के गर्म पानी में 2-3 चुटकी हल्दी डाले I इस पानी में रुई भिगोए और आँखों पर रखें I हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण आँखों को साफ कर देगा 

आँखों कि खुजली , सुजन में ग्रीन टी बैग ठंडा करके आँखों पर रखे I यह आँखों को तुरंत आराम देगा I 

इसके बाद भी ज्यादा तकलीफ हो तो डॉक्टर को जरुर दिखाए I 

इन 8 नियमों में छिपा है हर तरह की कामयाबी का राज