बारिश के मौसम में कुछ इस तरह रखे अपनी त्वचा का ख्याल 

1. स्किन कि क्लीनिंग करना हैं जरुर 

अगर संभव हो, तो इसे मानसून के मौसम में दिन में कम से कम तीन बार क्लीनिंग  करे  ताकि अतिरिक्त गंदगी जमा होने और फंगल संक्रमण से बचा जा सके, इसके  लिए आप गुलाब जल, नींबू, एलोवेरा, सेब के सिरके आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं

2. अपनी त्वचा को एक्सफोलिएट करें 

त्वचा के छिद्रों को बंद करने और मृत त्वचा कोशिकाओं से छुटकारा पाने के लिए, आपको अपनी त्वचा को एक्सफोलिएट करना होगा. आप ऐसा करने के लिए कॉफी, पपीता, दही, टी बैग, बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं

3. अपनी त्वचा को टोन करें

त्वचा के छिद्रों को खुला छोड़ने से उनमें फिर से धूल जमा हो सकती है गंदगी को हटाने और त्वचा के छिद्रों को बंद करने के लिए टोनिंग जरूरी है  इसके लिए नींबू का रस, खीरे का पानी और ग्रीन टी जैसे प्राकृतिक टोनर का उपयोग करे 

4. मेकअप से बचें या कम से कम इस्तेमाल करे

मॉनसून के दौरान मेकअप लगाने से आपकी त्वचा के रोमछिद्र बंद हो सकते हैं. अगर आपको मेकअप  करना जरूरी ही हैं तो सुनिश्चित करें कि आप बिस्तर पर जाने से पहले इसे हटा दें

5. गुलाब जल से आएगा ग्लो

गुलाब जल एक ऐसा टोनर है जिसके इस्तेमाल से चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है। बारिश के मौसम में फेस क्रीम लगाने की बजाए आप गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकती हैं।

6. नैचुरल प्रोडक्ट का करें इस्तेमाल

मानसून में त्वचा से जुड़ी समस्याएं बढ़ जाती हैं। इसलिए इस मौसम में ऑर्गेनिक और नैचुरल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए। ये प्रोडक्ट स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं और चेहरे के सौंदर्य को बनाए रखते हैं।

7. पर्याप्त पानी पिएं

पूरे दिन पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से स्किन हाइड्रेट होती है और चेहरे पर चमक आती है। मानसून में ह्यूमिडिटी के कारण अधिक पसीना होता है। इसके कारण स्किन सुस्त पड़ जाती है। पानी त्वचा को तरोताजा रखने में मदद करता है।

असल जिन्दगी में बेहद खुबसूरत हैं ' सई कि सवी'