mpbreakingnews

"फिल्म से इसे बाहर करो"—मंदाकिनी के साथ डेब्यू करने वाले उस हैंडसम हीरो ने आते ही धर्मेंद्र की चमक को चुनौती दे डाली थी।

mpbreakingnews

जब कोई एक्टर अपने टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में कदम रखता है, तो वह कई बार पहले से मौजूद बड़े स्टार्स को भी चुनौती दे देता है।

mpbreakingnews

इस दौर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में खास स्टार्स को ही चुना जाता था, लेकिन एक नए चेहरे ने आते ही सबका ध्यान खींच लिया।

mpbreakingnews

हेमंत बिर्जे जैसे नए एक्टर ने अपनी पहली ही फिल्म से धर्मेंद्र और गोविंदा जैसे दिग्गजों के करियर को टक्कर दी।

mpbreakingnews

हेमंत बिर्जे की शानदार बॉडी और पर्सनैलिटी से सलमान खान इतने अफेक्ट हुए कि वो घंटों उन्हें देखते रहते थे।

mpbreakingnews

1985 में ‘अडवेंचर्स ऑफ टार्जन’ में टार्जन बनकर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में जबरदस्त एंट्री की, जिसने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया।

mpbreakingnews

‘कौन करे कुर्बानी’ के सेट पर धर्मेंद्र ने डायरेक्टर से कहा था कि हेमंत की पर्सनैलिटी बहुत स्ट्रॉन्ग है, उनके साथ शूट नहीं करूंगा, फिल्म से निकालो।

mpbreakingnews

हेमंत बिर्जे ने मंदाकिनी के साथ फिल्म ‘आग और शोले’ में काम किया, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया।

mpbreakingnews

‘अडवेंचर्स ऑफ टार्जन’ के बाद हेमंत ने ‘वीराना’, ‘कमांडो’, ‘लश्कर’ जैसी फिल्मों के अलावा मलयालम और तेलुगु सिनेमा में भी ऐक्टिंग किया।

शशि कपूर की स्टाइलिश पर्सनैलिटी जैसा कोई नहीं था, जितेंद्र के साथ हिट फिल्में दे चुकीं वो एक्ट्रेस, जिनकी फिल्म ने राजेश खन्ना को सुपरस्टार बना दिया