mpbreakingnews

1990 की वो बॉलीवुड फिल्म, सारे सुपरस्टार पर भारी पड़ा था 1 नया नवेला एक्टर, साउथ में दो बार बनी थी रीमेक

mpbreakingnews

साल 1990 में रिलीज़ हुई आमिर खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म 'दिल' बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार सफलता साबित हुई। फिल्म के गाने भी सुपरहिट रहे।

mpbreakingnews

1988 में 'कयामत से कयामत तक' से डेब्यू करने वाले आमिर खान ने 1990 में 'दिल' के जरिए रातोंरात सुपरस्टार का दर्जा हासिल कर लिया।

mpbreakingnews

'दिल' ने अपने 2 करोड़ रुपये के बजट के मुकाबले 20 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई की, जो उस समय बड़ी उपलब्धि थी।

mpbreakingnews

'घायल', 'आज का अर्जुन', और 'अग्निपथ' जैसी फिल्मों के बावजूद 'दिल' 1990 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी।

mpbreakingnews

इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आमिर और माधुरी के साथ अनुपम खेर और सईद जाफरी ने भी अहम भूमिकाएं निभाईं।

mpbreakingnews

आनंद-मिलिंद के संगीत से सजी फिल्म के गाने, जैसे 'मुझे नींद न आए', आज भी दर्शकों के बीच पॉपुलर हैं।

mpbreakingnews

फिल्म की सफलता के बाद इसे दो बार साउथ में रीमेक किया गया – तेलुगू में 'थोली मुड्डू' (1993) और कन्नड़ में 'शिवरंजनी' (1997)।

mpbreakingnews

दिल' ने साबित कर दिया कि एक नया अभिनेता भी अपने ऐक्टिंग और फिल्म की सफलता से इंडस्ट्री के बड़े सितारों को पीछे छोड़ सकता है।

फिल्म साइन करो वरना जब शाहरुख खान ने किया इनकार, अंडरवर्ल्ड ने दी जान से मारने की धमकी