देव आनंद की वो हीरोइन, जिसकी एक झलक के दीवाने फैंस ने मचाई थी हलचल, कभी राज कपूर के सीने पर गुस्से में बैठ गई थीं!
mpbreakingnews
वहीदा रहमान उस दौर की बेहद खूबसूरत और ब्रिल्यन्ट ऐक्ट्रिस थीं, जिनकी एक झलक पाने के लिए फैंस दीवाने हो जाते थे।
mpbreakingnews
देवानंद के साथ उनकी जोड़ी ने कई हिट फिल्में दीं, और दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। दोनों की केमिस्ट्री पर्दे पर खूब पसंद किया गया।
mpbreakingnews
एक बार वहीदा रहमान की झलक पाने के लिए भीड़ ने उनकी ट्रेन पर पत्थर फेंक दिए थे। यह घटना 59 साल पहले की है जब वह फिल्म 'तीसरी कसम' की शूटिंग कर रही थीं।
mpbreakingnews
वहीदा रहमान ने अपने करियर की शुरुआत बिना किसी संघर्ष के की और अपनी शर्तों पर ही फिल्मों में काम किया।
mpbreakingnews
'तीसरी कसम' की शूटिंग के दौरान जब राज कपूर फैंस के बर्ताव से गुस्से में बाहर जाने लगे, तो वहीदा ने उन्हें रोकने के लिए उनके सीने पर बैठकर उन्हें शांत किया।
mpbreakingnews
मध्य प्रदेश के बीना में शूटिंग से लौटते समय कुछ स्टूडेंट ने ट्रेन रोक दी और वहीदा को देखने की जिद में पत्थरबाजी शुरू कर दी।
mpbreakingnews
वहीदा रहमान अपने गुस्से और साफ सोच के लिए जानी जाती थीं। वह डायरेक्टर्स से भी भिड़ने से पीछे नहीं हटती थीं।
mpbreakingnews
वहीदा रहमान ने यह पूरा इन्सिडन्ट अपनी किताब "Conversations with Waheeda Rehman" में खुद शेयर किया है, जिससे पता चलता है कि उस समय उनकी खूबसूरती लोगों के होश उड़ा देती थी।
“27 साल बड़े फिल्ममेकर को दिल दे बैठीं, 19 की उम्र में रचाई शादी, रिश्ता टूटा तो एक्ट्रेस आ गईं सड़क पर, छीन गया सिर से आसरा, दो वक्त की रोटी को भी तरसने लगीं।”