mpbreakingnews

7.8 रेटिंग वाली उस लो बजट साइको थ्रिलर ने 6 गुना कमाई की और क्लाइमैक्स तक नहीं समझ आता कौन हीरो है और कौन विलेन

mpbreakingnews

तमिल सिनेमा की इस लो बजट साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म ‘Parking’ को 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट तमिल फिल्म का खिताब मिला, जिससे इसकी क्वालिटी और स्टोरीटेलिंग को जबरदस्त पहचान मिली।

mpbreakingnews

महज ₹3 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म थिएटर में 6 गुना से ज्यादा मुनाफा कमा गई। इसने साबित किया कि दमदार कंटेंट हो तो लो बजट फिल्में भी सुपरहिट हो सकती हैं।

mpbreakingnews

‘Parking’ में न तो कोई मर्डर है और न ही वल्गर सीन, फिर भी यह फिल्म दर्शकों को क्लाइमैक्स तक बांध कर रखती है। यह रियलिस्टिक साइकोलॉजिकल थ्रिलर उन दर्शकों के लिए है जो थ्रिल में लॉजिक ढूंढते हैं।

mpbreakingnews

फिल्म में अहम किरदार निभाने वाले वेटरन एक्टर एमएस भास्कर को नेशनल अवॉर्ड फॉर बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर मिला। उन्होंने कहा कि यह फिल्म उनके करियर का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट है।

mpbreakingnews

‘Parking’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म JioCinema / Disney+ Hotstar पर हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में देखा जा सकता है। यहां भी फिल्म को जबरदस्त रेस्पॉन्स मिला।

mpbreakingnews

कहानी दो किराएदारों की है जो सिर्फ पार्किंग स्पेस को लेकर लड़ते-लड़ते एक-दूसरे की जिंदगी तबाह करने पर उतर आते हैं। यह सादा-सी कहानी धीरे-धीरे साइको थ्रिलर में बदल जाती है।

mpbreakingnews

फिल्म की सबसे खास बात इसका अनप्रिडिक्टेबल क्लाइमैक्स है। अंत तक ऑडियंस नहीं समझ पाते कि असली हीरो कौन है और विलेन कौन – यही इसे एक बेहतरीन थ्रिलर बनाता है।

mpbreakingnews

फिल्म में हरीश कल्याण और इंदुजा रविचंद्रन जैसे टैलेंटेड कलाकारों ने अपने रियलिस्टिक परफॉर्मेंस से फिल्म को और मजबूत बनाया है। हर सीन में उनकी एक्टिंग आपको स्क्रीन से चिपका देती है।

ऑस्कर विनर ‘पैरासाइट’ से लेकर ‘इनसेप्शन’ तक जानिए इस सदी की टॉप 100 फिल्मों में से आपने कितनी देखी हैं