mpbreakingnews

धर्मेंद्र की वो सुपरहिट, सेंसर बोर्ड की वजह से 6 महीने अटकी रही फिल्म, 1987 में बनाया था जिसने बड़ा रिकॉर्ड

mpbreakingnews

धर्मेंद्र ने अपने करियर की शुरुआत 1960 में फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से की थी, जिसमें वह सपोर्टिंग रोल्स में भी नजर आए थे।

mpbreakingnews

साल 1987 में धर्मेंद्र ने फिल्म 'हुकूमत' में पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों पर राज किया। यह फिल्म सेंसर बोर्ड की वजह से 6 महीने अटकी रही थी।

mpbreakingnews

'हुकूमत' ने 1987 में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड बनाया।

mpbreakingnews

फिल्म 'हुकूमत' के बाद धर्मेंद्र ने लगातार 7 हिट फिल्में दीं, जो उनके करियर के लिए लकी साबित हुईं।

mpbreakingnews

'हुकूमत' का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया था और इसमें रति अग्निहोत्री, प्रेम चोपड़ा और सदाशिव अमरापुरकर जैसे कलाकार भी थे।

mpbreakingnews

साल 1987 में धर्मेंद्र की 'हुकूमत' के अलावा 'लोहा', 'आग ही आग', 'इंसानियत के दुश्मन', और 'मर्द की जुबान' जैसी फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता पाई।

mpbreakingnews

1980 के दशक में धर्मेंद्र का करियर चरम पर था, लेकिन 'हुकूमत' की अपार सफलता ने उन्हें हिट मशीन के रूप में स्थापित कर दिया।

mpbreakingnews

फिल्म 'हुकूमत' और अन्य सफल फिल्मों ने धर्मेंद्र को 1987 में बॉलीवुड के सबसे कामयाब अभिनेता के रूप में पहचान दिलाई।

संजीव कुमार की हीरोइन, जिस पर फिदा थे कई सुपरस्टार, 1977 में एक्ट्रेस ने 1 रोल से चटा दी थी राजेश खन्ना को धूल