mpbreakingnews

दिलीप कुमार की वह सुपरहिट फिल्म, जिसमें मधुबाला को लीड रोल पिता के कारण गंवानी पड़ी, मामला कोर्ट तक जा पहुंचा।

mpbreakingnews

फिल्म नया दौर में पहले मधुबाला को कास्ट किया गया था, लेकिन उन्हें यह फिल्म छोड़नी पड़ी।

mpbreakingnews

दोनों की लव स्टोरी मशहूर थी, लेकिन इस फिल्म से मधुबाला को हटाने का कारण सिर्फ दिलीप कुमार नहीं थे।

mpbreakingnews

बीआर चोपड़ा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 1957 में रिलीज हुई और जबरदस्त हिट साबित हुई।

mpbreakingnews

मधुबाला के फिल्म छोड़ने के बाद वैजयंती माला को लीड रोल दी गई, जिससे उनकी करियर को बड़ा फायदा हुआ।

mpbreakingnews

उनके पिता अताउल्लाह खान ने भोपाल में शूटिंग के लिए भेजने से इनकार कर दिया, जिससे उन्हें फिल्म से हाथ धोना पड़ा।

mpbreakingnews

मधुबाला के पिता ने बीआर चोपड़ा पर केस किया, लेकिन कोर्ट में यह साबित हो गया कि भोपाल का शूटिंग शेड्यूल फिल्म के लिए जरूरी था।

mpbreakingnews

दिलीप कुमार से पहले अशोक कुमार, सुबोध मुखर्जी, महबूब खान और राज कपूर ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था।

mpbreakingnews

जब मधुबाला के शामिल होने में समस्या आई, तो डायरेक्टर ने तुरंत फैसला लिया और फिल्म के लिए वैजयंती माला को साइन कर लिया।

छिछोरे विलेन ने माधुरी दीक्षित को ठेले पर दिया दर्दनाक टॉर्चर, हसीना रोई फूट-फूटकर, प्रोड्यूसर के उड़े होश!