"साल 2003 में आई वह सुपरहिट फिल्म, जिसे चार मशहूर हीरो ने ठुकरा दिया था, लेकिन रिलीज़ के बाद बन गई कल्ट क्लासिक और अपने नाम किए 25 अवॉर्ड।"
mpbreakingnews
2003 में आई फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ को पहले आर. माधवन, अनिल कपूर, विवेक ओबेरॉय और शाहरुख खान जैसे सितारों ने ठुकरा दिया था, लेकिन जब संजय दत्त ने इसे किया, तो फिल्म कल्ट बन गई।
mpbreakingnews
बम धमाकों के केस के बाद संजय दत्त का करियर मुश्किल दौर में था, पर मुन्ना भाई की जबरदस्त सफलता ने उन्हें एक बार फिर बॉलीवुड के टॉप पर पहुंचा दिया।
mpbreakingnews
यह फिल्म डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की पहली फिल्म थी, जिसे क्रिटिक्स और दर्शकों से भरपूर प्रशंसा मिली और उन्होंने खुद को साबित कर दिया।
mpbreakingnews
इस फिल्म में संजय दत्त के असली पिता, सुनील दत्त ने भी पिता का किरदार निभाया। यह उनके करियर की आखिरी फिल्म साबित हुई।
mpbreakingnews
फिल्म में संजय और सुनील दत्त के अलावा ग्रेसी सिंह, अरशद वारसी (सर्किट), जिमी शेरगिल और बोमन ईरानी जैसे कलाकारों ने फिल्म को जीवित बना दिया।
mpbreakingnews
सिर्फ 10 करोड़ रुपये की लागत में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही, जिसने दुनियाभर में लगभग 35 करोड़ रुपये की कमाई की।
mpbreakingnews
मुन्ना भाई एमबीबीएस को कुल 25 पुरस्कार मिले, जिनमें नेशनल अवॉर्ड (बेस्ट पॉपुलर फिल्म) और फिल्मफेयर में संजय दत्त को बेस्ट कॉमिक एक्टर का खिताब मिला।
mpbreakingnews
शुरुआत में रिजेक्शन झेलने वाली यह फिल्म आज हिंदी सिनेमा की सबसे पसंदीदा और इन्स्परैशनल फिल्मों में गिनी जाती है, जो दर्शकों के दिलों में आज भी खास जगह रखती है।
“सिर्फ 40 दिनों में शूटिंग पूरी कर लेने वाली उस फिल्म ने 28 अवॉर्ड जीते, और उसकी हीरोइन को 100 लड़कियों के बीच से चुना गया था।”