8 एपिसोड की धमाकेदार थ्रिल-मिस्ट्री सीरीज OTT पर मचा रही धूम भारत में नंबर 1 बनी
नेटफ्लिक्स पर
Wednesday Season 2
इन दिनों भारत की टॉप ट्रेंडिंग सीरीज बनी हुई है।
थ्रिल, मिस्ट्री और सुपरनैचुरल फैंटेसी से भरी यह सीरीज कुल 8 एपिसोड में रिलीज हुई है।
The Addams Family
पर आधारित यह शो टिम बर्टन की बेहतरीन डायरेक्शन के साथ दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।
नेवरमोर एकेडमी में दाखिला लेने के बाद वेडनेस्डे हत्याओं और खतरनाक ‘हाइड’ मॉन्स्टर से जूझती नजर आती है।
इस वेब सीरीज में थ्रिलर, मिस्ट्री, टीन ड्रामा और हल्की-फुल्की कॉमेडी का शानदार मिश्रण है।
सीजन 2 की कहानी एक नए कैरेक्टर
आइजैक नाइट
और उसके विलेन टर्न पर घूमती है।
भले ही रिव्यूज मिले-जुले रहे हों, लेकिन सीरीज लगातार नेटफ्लिक्स टॉप 10 में नंबर 1 बनी हुई है।
डार्क और सुपरनैचुरल फैंटेसी पसंद करने वालों के लिए
Wednesday 2
नेटफ्लिक्स पर हिंदी भाषा में भी स्ट्रीमिंग हो रही है।
7.1 रेटिंग वाली थ्रिलर 50 मिनट बाद चौंकाने वाला ट्विस्ट ओटीटी पर टॉप 10 में ट्रेंड कर रही है
ये भी पढ़ें
Learn more