8 एपिसोड की धमाकेदार थ्रिल-मिस्ट्री सीरीज OTT पर मचा रही धूम भारत में नंबर 1 बनी

नेटफ्लिक्स पर Wednesday Season 2 इन दिनों भारत की टॉप ट्रेंडिंग सीरीज बनी हुई है।

थ्रिल, मिस्ट्री और सुपरनैचुरल फैंटेसी से भरी यह सीरीज कुल 8 एपिसोड में रिलीज हुई है।

The Addams Family पर आधारित यह शो टिम बर्टन की बेहतरीन डायरेक्शन के साथ दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।

नेवरमोर एकेडमी में दाखिला लेने के बाद वेडनेस्डे हत्याओं और खतरनाक ‘हाइड’ मॉन्स्टर से जूझती नजर आती है।

इस वेब सीरीज में थ्रिलर, मिस्ट्री, टीन ड्रामा और हल्की-फुल्की कॉमेडी का शानदार मिश्रण है।

सीजन 2 की कहानी एक नए कैरेक्टर आइजैक नाइट और उसके विलेन टर्न पर घूमती है।

भले ही रिव्यूज मिले-जुले रहे हों, लेकिन सीरीज लगातार नेटफ्लिक्स टॉप 10 में नंबर 1 बनी हुई है।

डार्क और सुपरनैचुरल फैंटेसी पसंद करने वालों के लिए Wednesday 2 नेटफ्लिक्स पर हिंदी भाषा में भी स्ट्रीमिंग हो रही है।

7.1 रेटिंग वाली थ्रिलर 50 मिनट बाद चौंकाने वाला ट्विस्ट ओटीटी पर टॉप 10 में ट्रेंड कर रही है