mpbreakingnews

एक्ट्रेस ने धर्मेंद्र को माना पिता समान, लेकिन फिल्मों में दिखी उनके साथ रोमांटिक केमिस्ट्री, वहीं जितेंद्र की भी बन चुकी हैं ऑनस्क्रीन पत्नी।

mpbreakingnews

मौसमी चटर्जी ने पर्दे पर धर्मेंद्र के साथ रोमांटिक किरदार निभाए, लेकिन असल जिंदगी में उन्हें ससुर की तरह आदर देती थीं।

mpbreakingnews

मौसमी और धर्मेंद्र की जोड़ी ने लगभग दस फिल्मों में साथ काम किया, जिनमें अधिकतर रोमांटिक किरदार शामिल थे।

mpbreakingnews

मौसमी ने मात्र 16 वर्ष की उम्र में बांग्ला फिल्म बालिका बधु से ऐक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था।

mpbreakingnews

वह न सिर्फ अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती थीं, बल्कि हर किरदार में जान डाल देती थीं, जिससे उनके ऐक्टिंग को खूब अप्रीशीऐट किया गया।

mpbreakingnews

मौसमी के पति और ससुर दोनों फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े थे, इसी कारण वह धर्मेंद्र को भी पारिवारिक रूप से ससुर जैसा मानती थीं।

mpbreakingnews

एक रियलिटी शो में मौसमी ने बताया कि धर्मेंद्र उनके लिए पिता या बड़े भाई जैसे थे, जो उनकी सुरक्षा का खास ध्यान रखते थे।

mpbreakingnews

फिल्म मांग भरो सजना में मौसमी ने जितेंद्र की पत्नी "सीता" का किरदार निभाया, जो आज भी दर्शकों के दिल में बसा है।

mpbreakingnews

अपने करियर में उन्होंने अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, शशि कपूर, जितेंद्र और संजीव कुमार जैसे दिग्गजों के साथ काम किया।

“मैं तुम्हारे लिए गिफ्ट लाऊंगा” — डेब्यू फिल्म से चमकी एक्ट्रेस की किस्मत, लेकिन बॉयफ्रेंड के पिता ने करियर पर लगा दी ब्रेक।