mpbreakingnews

"भीगी बारिश में हीरो की बाहों में लहराई एक्ट्रेस, गाना बना चार्टबस्टर और फिल्म ने मचाया धमाल... फिर भी अमिताभ बच्चन की हीरोइन की आंखों से छलक पड़े आंसू।"

mpbreakingnews

'नमक हलाल' के मशहूर गाने "आज रपट जाए तो हमें न उठाइयो" की शूटिंग के बाद स्मिता पाटिल फूट-फूटकर रो पड़ी थीं।

mpbreakingnews

यश चोपड़ा ने 'सिलसिला' फिल्म से स्मिता को बिना जानकारी दिए रिप्लेस कर दिया, जिससे वह बेहद आहत हुईं।

mpbreakingnews

 'सिलसिला' से नहीं, बल्कि 'नमक हलाल' से स्मिता पाटिल ने मैनस्ट्रीम सिनेमा में कदम रखा।

mpbreakingnews

सामाजिक मुद्दों की पैरोकार स्मिता को बारिश में फिल्माए गए रोमांटिक गाने के सीन से असहजता महसूस हुई।

mpbreakingnews

'नमक हलाल' के जबरदस्त हिट होने के बावजूद स्मिता इस फिल्म से खुश नहीं थीं।

mpbreakingnews

गाने की शूटिंग के बाद स्मिता पाटिल घर जाकर एक कमरे में खुद को बंद करके रोती रहीं।

mpbreakingnews

अमिताभ बच्चन ने बाद में स्मिता को यह समझाने की कोशिश की कि वह सीन स्क्रिप्ट की मांग थी।

mpbreakingnews

एक गॉसिप के अनुसार, 'नमक हलाल' स्मिता को 'सिलसिला' से निकाले जाने के बाद कान्सलैशन के तौर पर ऑफर की गई थी।

यह है 1979 की वो फिल्म, जिसकी हीरोइन के लिए 6 महीने तक करना पड़ा इंतजार, और जिसमें हीरो का पिता बना था उससे सिर्फ 2 साल बड़ा एक्टर।